संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
आईपीएल 2024 को विस्फोटक सीजन बताया जा रहा है। आईपीएल 2024 में कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन में अब तक सबसे अधिक चौके-छक्के लगाए जा चुके हैं।
संन्यास लेने के बाद भी दिखा रहे है अपना जलवा
इस सीजन आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी रनों का अंबार लगा रहे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद भी इन खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ओपनिंग करने वाले सुनील नरेन जबरदस्त लय में दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इस सीजन अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ दिया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला जमकर बोलता है। इस सीजन अभी तक वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। लेकिन आने वाले मुकाबले में वह बेंगलुरु के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
सुनील नरेन ने जड़ा शतक
वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से ही वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया था। यह सुनील नरेन के आईपीएल करियर का पहला शतक है।
धोनी अभी भी कर रहे है अपने बल्ले से कमाल
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फैंस का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी थी। हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनमें अभी भी कितना दमखम बाकी है।

वॉर्नर-डिकॉक ने छोड़ी छाप
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद भी क्विंटन जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस सीजन बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं।
वॉर्नर ने पिछले साल टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस इनसे संन्यास वापस लेने की गुजारिश कर रहे हैं।