संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के एम0एड0 सत्र 2022-24 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एम0एड0 सत्र 2022-24 के द्वितीय सेमेस्टर में विदिशा ने 75.68 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, वंशिका ने 75.23 प्रतिशत अंको से द्वितीय स्थान, तथा चारू ने 74.32 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

एमएड परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्शीवाद देते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रवक्ता भानु प्रताप वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज़वल भविष्य की कामना की।

विद्यार्थियों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या के साथ डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स, प्रमोद कुमार  विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग और संदीप देशवाल प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग और शिक्षा संकाय के अध्यापकगण भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, रीतु गर्गआदि उपस्थित रहे एवं सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *