संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
आप को बता दे कि कनाडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा है, कि ओंटारियो प्रांत में पिछले हफ्ते घर में लगी “संदिग्ध” आग में भारतीय मूल के एक जोड़े और उनकी किशोर बेटी की मौत हो गई है।
एक मिडिया पील पुलिस की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, कि 7 मार्च को ब्रैम्पटन के बिग स्काई वे और वैन किर्क ड्राइव क्षेत्र में एक घर में आग लग गई थी, जिसमें जलकर दंपति और उनकी बेटी की मौत हो गई है। आगे बुझाते वक्त जांच टीम को पता नहीं चल पाया था, कि कितने लोगों की जलने से मौत हुई है, लेकिन अब फॉरेंसिक जांच के बाद मारे गये लोगों की संख्या का पता चल गया है।
भारतीय परिवार की मौत
फॉरेंसिंक जांच के मुताबिक शुक्रवार को परिवार के तीन सदस्यों की मौत की अभी पुष्टि की गई है, जिनमें 51 साल के राजीव वारिकू, उनकी पत्नी 47 साल की शिल्पा कोठा और उनकी 16 साल की बेटी महेक वारिकू शामिल हैं। पुलिस ने कहा है, कि वे आग लगने से पहले के इसी घर में रहते थे।
सीटीवी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पील पुलिस कांस्टेबल टैरिन यंग ने शुक्रवार को कहा, कि आग को संदिग्ध माना गया है। रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी यंग के हवाले से कहा गया है, “इस समय, हम अपने होमिसाइड ब्यूरो के साथ इसकी जांच करवा रहे हैं, क्योंकि ओंटारियो फायर मार्शल ने माना है कि यह आग अचानक नहीं लगी होगी।”
आग लगने का वास्तविक कारण पूछा गया तो यंग ने कहा, ” घर में कुछ भी बचा नहीं है, सबकुछ जल कर खाक हो चुका है और उन्होंने कहा, कि “फायर मार्शल के रूप में ऐसी किसी चीज़ को देखते हुए, मुझे यकीन है कि यह बहुत कठिन है, जब जांच के लिए बहुत कुछ नहीं बचा है। लेकिन हम सभी जांच कर रहे हैं।” वहीं आप को बता दे की जिनके घर में आग लगी थी ठीक उनके घर के बगल के पड़ोसी, ने कहा, कि ये परिवार 15 सालों से घर में रह रहा था और बहोत ही खुशी परिवार था । कभी भी उनके परिवार में कोई परेशानी नहीं देखी।
घर के बगल के रहने वाले यूसुफ नाम के व्यक्ति ने कहा, वह अपने घर में थे और उन्हें घर में जोर से धमाके के साथ आग लगने की जानकारी मिली और जब हमने बाहर जाकर देखा, तो घर में बहोत तेज आग लगी थी और घर धू-धूकर जल रहा था। हलोगी के देखते–देखते ही कुछ ही घंटों में पूरा घर जलकर खाक हो गया। बात करे कनाडाई पुलिस की तो उन्होंने ने एक प्रेस रिलीज में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है और लोगो से अपील की है की मौत की जांच में सहयोग करे ताकि हम सही सही पता लगा सके की आखिर कर मौत का असली वजह क्या है ।