संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Pushpa 2 New Song Release: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जो कि लोगों को खूब पसंद आया था और अब फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है गाना

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा- द रूल’ के टाइटल ट्रैक का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये फाइनली रिलीज हो चुका है। 1 मई 2024 की सुबह से ही सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा पुष्पा’ ट्रेंड कर रहा था। जैसे ही फिल्म का गाना रिलीज हुआ तो फैंस झूम उठे। इस गाने में पुष्पा बने अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा पुष्पा’ की रट पर अपना हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं।

‘पुष्पा पुष्पा’ गाने को सुन फैंस हुए क्रेजी

इस ‘पुष्पा पुष्पा’ गाने में एक बड़ा ट्विस्ट है। दरअसल फिल्म मेकर्स ने ‘पुष्पा पुष्पा’ का वीडियो सॉन्ग नहीं, बल्कि लिरिकल गाना रिलीज किया है। ऐसे में वीडियो देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अल्लू अर्जुन के फैंस लिरिकल गाने में ही खुश हो गए हैं और अपने सुपरस्टार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूट्यूब पर ये गाना रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

मीका सिंह और नकाश अजीज ने गाया है गाना

‘पुष्पा पुष्पा’ का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है, जबकि इसे मीका सिंह और नकाश अजीज ने गाया है। देवी श्री प्रसाद ने ही आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ के लिरिक्स लिखे थे, जिसने ऑस्कर जीता था। गाना इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

जाने कब  रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ आगामी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना और अनुसूया भारद्वाज नजर आएंगे। ‘पुष्पा पुष्पा’ फिल्म का पहला गाना है, जिसे 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *