संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की ये तीनों हसीनाएं एकसाथ फिल्म ‘क्रू’ में नजर आने वाली हैं। वहीं 16 मार्च 2024 को फिल्म ‘क्रू’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘क्रू’ आगामी 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म के ट्रेलर ने भी लोगों के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि ट्रेलर सस्पेंस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर राजेश कृष्णन हैं।

फिल्म ‘क्रू’ की पूरी स्टारकास्ट

राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘क्रू’ को बालाजी टेलीफिल्म्स, एकेएफसी और कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले अनिल कपूर, शोभा कपूर, एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू के साथ साथ दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा कपिल शर्मा और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का भी कैमियो रोल है।

मुंबई की तीन साधारण एयर होस्टेस की कहानी

‘क्रू’ एक एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसमें मुंबई की तीन साधारण एयर होस्टेस की कहानी दिखाई जाएगी। ये तीनों एयर होस्टेस अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकलती हैं लेकिन खुद को फंसा हुआ पाती हैं। आपको बता दें कि गत 24 फरवरी 2024 को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन का स्वैगी लुक
फिल्म ‘क्रू’ के ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के स्वैगी लुक के साथ होती है। उसके बाद तीनों अपने प्रोफेशनल लुक में दिखाई देते हैं। एयर होस्टेस बनीं तीनों एक्ट्रेसेस फिल्म में अपने प्रोफेशन और मिडल क्लास लाइफ से काफी ज्यादा परेशान दिखाई देती हैं। इस बीच हंगामा तब बढ़ता है जब उनके हाथ सोने के बिस्किट्स लग जाते हैं। बोनस की आस में बैठीं एयर होस्टेजेस अमीरी की जिंदगी जीने के लिए क्या-क्या करती हैं, इसे ट्रेलर में दिखाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *