परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Gadar 2: सनी देओल की ‘ग़दर 2’ सिनेमा हॉल में धूम मचा रही है। इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। जिसका पब्लिक बेसब्री से इंतजार कर रही थी, वह घड़ी 11 अगस्त को आ चुकी है। ‘ग़दर 2’ ने ऐसी धूम मचा रखी है, कि दर्शक फिल्म को देखने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा रहे हैं। और फिल्म का आनंद ले रहे हैं, जब फिल्म का पुराना सॉन्ग चलता है। ‘मैं निकला गड्डी लेके’ तो पब्लिक सीट पर खड़ी होकर नाच रही है। सनी देओल का कहना है कि जैसे हमने 2001 में किया था। जब हमारी ‘गदर’ आई थी ऐसा ही दोबारा हो रहा है। मुझे तो यकीन ही नहीं था, कि ‘गदर 2’ को भी पब्लिक इतना ही प्यार देगी। जितना प्यार ‘गदर’ को दिया था, मैं बहुत खुश हूं ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी बताया, कि इस फिल्म में बहुत कम खर्च आया है। लोग बाग कहते हैं हमारी फिल्म में 100 करोड़ लग गए 200 करोड़ लग गये। लेकिन हमारी इस फिल्म में इतना खर्चा नहीं आया है, ‘गदर 2’ में सिर्फ 75 करोड़ का खर्च आया है। और 3 दिन में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है।
Gadar 2: कितने रुपए कमाए ग़दर 2 ने
Gadar 2: यह फिल्म कमाई के मामले में दिन प्रतिदिन चढ़ती जा रही है। दूसरे की फिल्म तो पहले दिन ज्यादा कमाती है, और फिर नीचे कम आती चली जाती है। लेकिन इस फिल्म के साथ उल्टा हो रहा है, सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन ₹40 करोड़ की कमाई की फिर दूसरे ही दिन इस फिल्म ने 42 करोड रुपए की कमाई की, लेकिन तीसरे दिन रविवार को तो इस फिल्म ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। रविवार की छुट्टी के दिन पब्लिक उमड़–उमड़ कर सिनेमा हॉल पहुंची। और फिल्म ने 51 करोड़ का कलेक्शन किया, इस फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड से ऊपर की कमाई कर ली है। ‘गदर 2’ ने ‘OMG 2’ को भी टक्कर दे दी है, जहां पर ‘गदर 2’ का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है। वहीं पर ‘OMG 2’ का ग्राफ घटता जा रहा है ऐसे में देखना होगा की ‘OMG 2’ कितना कमा पाती है।
यह भी पढ़ें: Movie Collection: पहले दिन ‘ग़दर 2’ ने किया ‘OMG 2’ से अधिक कलेक्शन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।