Gadar 2:

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Gadar 2: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर 26 जुलाई की शाम को रिलीज किया गया। ट्रेलर को देख कर लग रहा है, कि फिल्म को ब्लॉकबस्टर करने के लिए सभी हथकंडे अपनाए गए हैं। लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है, फिल्म के ट्रेलर के अंदर कहा गया है कि ‘जंग के आसार है, तारा सिंह जी हम बैकअप तैयार करना चाहते हैं’ फिर ट्रेलर में दिखाते हैं कि क्रश इंडिया मूवमेंट चल रहा है। फिल्म में नारे लग रहे हैं कि अगला जुम्मा दिल्ली में, यह सब बातें पाकिस्तान मे बोली जा रही है। खैर ये सब तो ट्रेलर के अंदर दिखाया गया ही हैं। बता दे कि तारा सिंह अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाता है।

Gadar 2: ‘गदर 2’ में कौन है मेन विलेन

Gadar 2: ‘ग़दर’ फिल्म में विलन का अभिनय करने वाले अशरफ अली उर्फ अमरीश पुरी थे। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि अमरीश पुरी जी की कमी इस फिल्म में रहेगी। इस बार मेन विलन का रोल मनीष वाधवा निभा रहे हैं। इस फिल्म में वे पाकिस्तानी जनरल की भूमिका में नजर आएंगे। सनी देओल ने अपने बेटे के साथ मिलकर शानदार एक्शन किया है। जो हमें ट्रेलर में देखने को मिला, इस फिल्म में ‘गदर’ वाला आईकॉनिक सॉन्ग ‘मैं निकला गड्डी लेके’ भी दिखाया गया है। बाकी सब फिल्म देखने के बाद पता चलेगा फिल्म की कहानी क्या है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ेंBollywood News: आमने-सामने होंगे सनी देओल ओर अक्षय कुमार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *