परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर–एक प्रेम कथा’ का आईकॉनिक सॉन्ग ‘मैं निकला गड्डी लेके’ अपने समय का सुपर डुपर हिट सॉन्ग था। कह सकते हैं कि अभी भी है, इस सॉन्ग को ‘गदर 2’ में दुबारे से रिमिक्स कर के बनाया गया है। पहले सॉन्ग को उदित नारायण ने गया था, ये सॉन्ग पहले सनी देओल पर बेस्ट था लेकिन ‘गदर 2’ में कुछ नए बदलाव हो चुके हैं। इस गाने को दोबारा उदित नारायण और उनके बेटे आदित्य नारायण ने गया है। उदित की आवाज में सनी देओल गाते हैं, वह सनी देओल के बेटे जीते की आवाज में आदित्य नारायण ने गया है। सॉन्ग में पहले वाला मजा नहीं आया।
Gadar 2: क्यों नहीं आया इस सॉन्ग में दोबारा मजा
Gadar 2: हम आपको बता दें कि सॉन्ग के जो लिरिक्स है वह पुराने ही रखे हैं। इस सॉन्ग को लिखा था आनंद बख्शी ने वह ओरिजिनल कंपोजर है उत्तम सिंह। लेकिन न्यू वर्जन को कन्वर्ट करने में इस सॉन्ग का कबाड़ा कर दिया जो बिल्कुल भी मजा नहीं आया। ‘गदर 2’ के लिए मिथुन ने रीमिक्स किया है, जो इसका म्यूजिक है वह बहुत हार्ड रखा है, व जहां पर म्यूजिक सलोना चाहिए वहां पर भी हाई लेवल वाली बीट लगा रखी है। इसलिए मजा नहीं आया जैसे कि बीच में लाइन है, *‘उस मोड़ पे वो मुटियार मिली, जट यमला पागल हो गया’* पुराने सॉन्ग में यह बहुत अच्छी है, इस लाइन में नॉर्मल तरह की बीट लगा रखी है। लेकिन न्यू वर्जन में हाई लेवल वाली बीट कर रखी है। क्योंकि यह जो लाइन है स्लो लाइन है, और इस पर हार्ड म्यूजिक लगा रखा है इसलिए सॉन्ग के ट्रैक में मजा नहीं आया। और यह गलती इसी लाइन में ही नहीं आगे भी कर रखी है ,जो आपको सॉन्ग को सुनने के बाद ही पता लगेगा। लेकिन उदित नारायण और आदित्य नारायण ने सॉन्ग को बहुत अच्छा गया है, यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: ‘गदर 2’ पर भी चलाई कैची।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।