परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Gadar 3: सनी देओल की नई फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने कई फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए, एक हफ्ते में इस फिल्म ने 283 करोड का कलेक्शन कर लिया है। और दिन पर दिन कमाई करती जा रही है, इसकी सफलता का श्रेय सनी देओल के स्टारडम को जाता है। सनी देओल ने इस मूवी के जरिए फिर से धमाकेदार वापसी की है। ‘गदर 2’ के बाद अब बॉलीवुड के गलियारों में ‘गदर 3’ की खूब चर्चा चल रही है। इसी के साथ सनी देओल ने ‘ग़दर 3’ पर बड़ा बयान दिया है। सनी देओल एयरपोर्ट पर जाते हुए दिखे मीडिया ने पूछा क्या सर ‘गदर 3’ भी आएगी, तो सनी देओल ने जवाब दिया।
Gadar 3: ‘ग़दर 3’ की नई अपडेट
Gadar 3: सनी देओल तारा सिंह के किरदार में 22 साल बाद फिर पर्दे पर दिखे। जो आते ही लोगों को यह फिल्म सर चढ़कर बोल रही है। पब्लिक ट्रैक्टर पर बैठकर फिल्म को देखने जा रही है, जब फिल्म का सॉन्ग आता है ‘मैं निकला गड्डी लेके’ फिर पब्लिक सॉन्ग पर थिएटर में डांस करती दिख रही है। इस फिल्म के स्टारडम को देखते हुए, मेकर्स ने ‘गदर 3’ बनाने का भी ऐलान कर दिया है। जब सनी देओल से एयरपोर्ट के वहां पर ‘गदर 3’ के बारे में सवाल पूछा गया तो सनी देओल ने खुशी के साथ कहा। कि वह भी जरूर आएगी। इस बात को सुनकर उनके फैंस की एक्साइटमेंट तीन गुनी बढ़ गई है। अब सभी को उम्मीद रहेगी कि ‘गदर 3’ में भी तारा सिंह जलवा दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल तोड़ पाएंगे ‘पठान’ फिल्म का रिकॉर्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।