परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Ganpat: बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म ‘गणपत’ का टीजर रिलीज हुआ है। जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में कीर्ति सेनॉन भी दिखाई देगी। ये दोनों एक साथ हिरोपंती में दिखाई दिए थे, 9 साल पहले इन दोनों की जोड़ी ने हिरोपंती में बवाल मचा दिया था। अब 9 साल बाद इन दोनों की जोड़ी फिर से ‘गणपत’ फिल्म में एक साथ दिखाई देगी। फिल्म ‘गणपत’ के टीज़र पर पब्लिक रिएक्शन दे रही है। टाइगर श्रॉफ व कीर्ति सेनॉन के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी है। जो इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन का लुक फिल्म में काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर को देखने के बाद पब्लिक की एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है।
Ganpat: क्या दिखाया गया है, टीज़र के अंदर
Ganpat: टाइगर श्रॉफ व कृति सेनॉन की नई फिल्म ‘गणपत’ का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। जब टीचर स्टार्ट होता है, तो इस फिल्म के टीजर में 2070 मे क्या होगा इसके ऊपर कहानी दिखाई गई है। यह भी दिखाया गया है, कि आगे चलकर जानवर की तरह के रोबोट होंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन का धांसू डायलॉग आता है। ‘ये लड़ाई तब तक मत लड़ना. जब तक हमारा योद्धा ना जाए’ फिल्म में वीएफएक्स के द्वारा टीजर को धांसू बनाने की पूरी कोशिश की गई है। पर वाक्य में टीजर एकदम जबरदस्त धमाकेदार लग रहा है। ये फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Animal: ‘एनिमल’ का हुआ टीजर रिलीज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।