सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Gautam Adani: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वक्त के साथ सच सामने आ जाएगा। अडानी ग्रुप के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए SEBI को जांच कर दो महीने मे रिपोर्ट सौपने को कहा है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग और अडानी ग्रुप का विवाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को जॉच कर दो महीने में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है। जिसके बाद गोतम अडानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा की अडानी ग्रुप माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है इससे समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा हो जायेगा और जल्द ही सच सामने आयेगा।
Gautam adani: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
अडानी ग्रुप के शेयर में आई भारी गिरावट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी परदीवाला की पीठ ने सेबी को जॉच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है वही केंद्र सरकार को जॉच में सहयोग देने का निर्देश दिया है। जॉच समिति में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश ओपी भट और न्यायमूर्ति जे पी देवदत्त सहित नंदन नीलेकणी, सुदरसन , के वी कामत, सोमशेखरण सहित 6 सदस्यो की टीम नियुक्त की।
यह भी पढ़ें :Muzaffarnagar में नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओ का हुआ शानदार आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।