संवाददाता : सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
BIHAR NEWS: बिहार में प्रेम प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जमुई में एक युवती ने अपनी शादी से पहले अपने बेरोजगार प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली। आपको बता दे कि लड़की की शादी कहीं और तय की गई थी, लेकिन लड़की ने शादी से पहले अपने पुराने प्रेमी से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली।आपको बता दे की यह पूरा मामला जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का है।
जानकारी के मुताबिक वर्षा कुमारी के लिए परिवार वालो ने एक नौकरीपेशा लड़का ढूंढा था।जिससे उसकी शादी 11 मार्च को होने वाली थी।इतना ही नहीं तिलक और शगुन की रस्म भी हो चुकी थी,लेकिन वर्षा अपने परिवार के खिलाफ जाकर उमेश यादव के साथ शादी के बंधन में बंध गई और उसके घर पर रहने लगी। वर्षा के परिवार वाले उमेश के साथ रिश्ते को लेकर खिलाफ थे, क्योंकि वह कथित तौर पर बेरोजगार था।
थाने में लिपटकर रोने लगे प्रेमी
शादी की जानकारी मिलने के बाद वर्षा के परिवारवाले पुलिस के साथ उसके ससुराल पहुंचा और प्रेमी जोड़े को पुलिस थाने ले जाने की कोशिश की। उन्होंने उस जोड़े को अलग करने की कोशिश की,जो एक दूसरे से लिपटे हुए थे।
हालांकि ग्रामीणों के समझने पर दंपति थाने जाने को तैयार हुए। जहा पुलिस ने दंपति से लिखित आवेदन लिया और उन्हें वापस उमेश यादव के घर भेज दिया।उमेश के परिजन उन्हें अपने साथ लेकर घर आ गए।