संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

भारत में रील बनाने को लेकर नौवजानो पर ऐसा खुमार चढ़ा हैं कि जिसे जहां मन वही रील बनाने लगता है। रील्स बनाने वालों को कई रोक भी नहीं हैं, अगर कोई रोक दे तो वो उन से वह बहस करने लगते है, सायद इसलिए कोई उन्हें नहीं रोकता है । रील्स बनाने वाले यह सोचते है कि फेमस होने और पैसा कमाने का यह आसन और सही रास्ता है। उनके ऊपर नशा इस कदर पर चढ़ा है कि इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं। पिछले दिनों लड़कियों द्वारा काफी गंदे वीडियो बनाए गए थे जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।

रील्स का एक खबर नोएडा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है की रील बनाने को लेकर चार लड़कियों में मारपीट हो रहा है।

बताया जा रहा है कि सरेराह मारपीट करने के चलते वहां पर जाम लग गया था। जाम लगने के बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस चारों लड़कियों के परिजनों ने बात की और उन्हें फटकार लगाते हुए वापस भेज दी।

कमेंट करने को लेकर हुआ था विवाद

इस बारे में पुलिस द्वारा लड़कियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़कियां इंस्टाग्राम पर रील बनाती हैं। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करने के बाद कुछ लड़कियों द्वारा अनाप-शनाप कमेंट कर दिया गया था।

इसी बात को लेकर लड़कियां नाराज थीं

आमने-सामने होने पर एक दूसरे को देखकर दोनों गुटों की लड़कियाें को गुस्सा आ गया। गुस्से में दोनों गुट की लड़कियां लड़ने लगीं। इस दौरान लड़कियों में जमकर मारपीट होती है। मारपीट के दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उसने सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है की लड़कियां एक दूसरे का बाल पड़कर मारपीट कर रही हैं। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों द्वारा तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *