हुमेरा त्यागी, संवाददाता, नमस्कार भारत
Gujarat News: चोरी के शक में चौकीदारी करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और युवक को बचाने की जगह आसपास के लोग वीडियो बनाते रहे और तमाशे की तरह देखते रहें।पिटाई से घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पिटते हुए युवक को मुगदर्शक बनके देखते रहें लोग
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में एक नेपाली युवक चांगोदर के इंडस्ट्रियल जोन में बतौर चौकीदार का काम करता था और रात के वक्त जब वह काम से घर लौट रहा था तभी रास्ते में स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और चोरी के शक में बिना कुछ पूछे बुरी तरह बेरहमी से चौकीदार को पीटते रहे। पास खड़े लोग मौत का यह तमाशा देखते रहे लेकिन मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाए। पिटाई से घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वारदात की सूचना मिलने पर चांगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख व्यक्ति को पीटने वाले लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक चौकीदार को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया। जिससे मर्तक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस टीम ने वीडियो के आधार पर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: वो हाथ जोड़कर बोलता रहा – मुझे माफ कर दो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।