नैना वर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Health News: भारत में फिर तेजी से बढ़ रहे मामलों पर भारत सरकार के साथ-साथ जनता में भी खौफ बढ़ रहा है।महाराष्ट्र में मिले 437 मामलों के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इन मामलों को देखते हुए भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क और सैनिटाइजेशन पर ध्यान देने को कहा है
Health News: बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में मिल चुके 437 मामलों के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इन मामलों को देखते हुए भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय में मास्क और सैनिटाइजेशन पर ध्यान देने को कहा है एवं बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र एवं दिल्ली के अलावा भी अन्य राज्यो में कोरोना के बढ़ते मामले मेडिकल विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रहे हैं जहां इस शनिवार को दिल्ली में 139 के आसपास मामले थे वहीं अब देशभर में मिले 1590 मामले बढ़ने के बाद चिंता जताई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3–T (ट्रैकिंग, टीकाकरण एवं टेस्टिंग) अपनाने का सुझाव दिया
इस बीच खबर मिली है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड से बचने के लिए 3–T की योजना अपनाने का सुझाव दिया है जिन लोगों को 3–T का मतलब समझ में आया हो उन लोगों को हम बता दें कि आखिर यह 3–T है क्या 3–T से स्वास्थ्य मंत्रालय का मतलब ट्रैकिंग, टीकाकरण एवं टेस्टिंग है नमस्कार भारत की टीम जनता से अनुरोध करती है कि वह लोग 3–T की योजना को अपनाएं एवं मास्क का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें : Political News: मोदी जी मेरी बातों से डर रहे हैं – राहुल गांधी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।