सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Health News: रविवार, 24 सितंबर को डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक फिजीशियन वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा शिव मंदिर, जानसठ रोड, अलमासपुर चौक पर 7 वां विशाल निशुल्क होम्योपैथिक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 468 मरीज़ों को पंजीकृत कर नि शुल्क औषधी वितरण किया गया व 137 मरीज़ों का हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, शुगर आदि टेस्ट किए गए।
फीता काट के किया गया कैंप का उद्घाटन
Health News: कैंप कार्यक्रम में मंच का संचालन सचिव डॉक्टर मनीष प्रताप सिंह ने किया व कैंप सचिव डॉक्टर सौरभ सिंह ने कुशल कैम्प संचालन किया। कैम्प का उद्घाटन अध्यक्ष डॉक्टर विनीत तायल ने किया वही कैंप में डॉक्टर राकेश राठी, डॉक्टर अजय कौशिक, डॉक्टर डी के वर्मा, डॉक्टर प्रवेश कुमार, डॉक्टर धर्मेश चौधरी, डाक्टर गौरव पाठक, डॉक्टर अनुज निर्वाल, डॉक्टर अनिल कौशिक, डॉक्टर मोहित मलिक, डॉक्टर कमल कुमार गुप्ता व डॉक्टर गौरव शिवाच का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: BIGG BOSS OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का कौन रहा विनर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।