संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
लोकसभा चुनाव के चार चरण समाप्त हो गए हैं। अब तीन चरण में मतदान होना बाकी है। ऐसे में सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जब भाजपा को 300 सीटें मिली तो उसने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया।
अब जब भाजपा को 400 सीटों पर जीत मिलेगी तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनेगा, वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह मंदिर बनेगा। सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पीओके भी भारत में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काग्रेस के कार्यकाल में संसद के भीतर पीओके पर कोई चर्चा नहीं हुई।

जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमे कहा गया कि कश्मीर भारत में है और दूसरा हिस्सा पाकिस्तान में है। संसद में कभी भी यह चर्चा नहीं हुई कि पीओके असल में हमारा है।
अब पीओके में हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हैं, हाथ में भारत का तिरंगा उठा रहे हैं। अगर मोदी जी को 400 सीट मिलेगी तो पीओके भारत का होगा। यह काम शुरू हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा सरकार आरक्षण को ताकत देने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी खुद ओबीसी समुदाय से आते हैं। भाजपा 10 साल से सत्ता में है।