संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
Lok Sabha Election 2024: बिहार के चर्चित नेता शाहबुद्दीन की पत्नी ने उनके बारे में बोली पोस्ट में साहब की तस्वीर नज़र आ रही है। लेकिन श्रद्धांजलि नहीं बिहार की हॉट लोकसभा सीटों में सीवान सीट का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इस संसदीय क्षेत्र में मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है। महागठबंधन की तरफ़ से राजद नेता अवध बिहारी चौधरी चुनावी ताल ठोक चुके हैं। वहीं एनडीए गठबंधन की तरफ़ से रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी उम्मीदवार बनाया गया है।
आपको बता दे कि सीवान लोकसभा सीट से राजद के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरी हैं। हिना शहाब ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। वह लगातार सीवान लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान कर रही हैं।
हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने के साथ ही यह साफ़ हो गया है कि उन्होंने राजद से किनारा कर लिया है। इसके बावजूद राजद नेता चुनावी प्रचार में दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए नज़र आए। इस मामले में दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बिना नाम लिए राजद पर निशाना साधा है। हिना शहाब (दिवंगत पूर्व सांसद की पत्नी) ने कहा कि 1 मई 2012 को उनके पति की मौत हुई। इसके बाद पटना से कभी भी कोई नेता उनके पति को श्रद्धांजलि देने नहीं आए। वह लोग कहते हैं कि ‘साहब’ उनकी पार्टी के संस्थापक सदस्यों और पार्टी के वरिष्ठ के बहुत ही करीबी नेताओं में शुमार थे। इसके बाद भी पार्टी के दफ्तर में आज तक ‘साहब’ को श्रद्धांजलि नहीं दी गई।

हिना शाहब से किए गए सवाल
हिना शहाब से जब यह सवाल किया गया कि राजद नेता अपने चुनावी प्रचार में दिवंगत पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर हिना शहाब ने कहा कि पोस्टर में तो तस्वीर दिख गई लेकिन श्रद्धांजलि नहीं दिख रही है। 1 मई 2021 को ‘साहब’ की मौत हुई थी, इसलिए आज यह बात कह रही हूं। हिना शहाब के जवाब के बाद ‘साहब समर्थक’ ने कहा कि 53 साल की उम्र में पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शाहाबुद्दीन की दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल दिल्ली में मौत हुई। एक बार भी राजद नेताओं ने किया उनकी याद में एक भी श्रद्धांजलि सभी की, सभी लोगों ने सिर्फ़ ‘साहब’ के नाम का फ़ायदा उठाया।
सीवान में इस बार इतिहास रचने जा रहे हैं, सभी रंग हमारे हैं। हम लोगों ने मन बना लिया है कि अब राजद को सबक सीखाना है। राजद गलतफहमी है कि वह धर्म के नाम समुदाय विशेष को बंधुआ मज़दूर बनाकर रखेगी। मतदाता जाग चुके हैं, इस बार सीवान का प्रतिनिधित्व हिना शहाब को देने जा रहे हैं।