अनमोल प्रताप सिंह, संवाददाता, नमस्कार भारत
ICC: एक दिवसीय विश्व कप में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर इस विश्व कप में बड़ा उलटफेर कर दिया है। रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने नीदरलैंड की जीत में अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया बारिश के कारण मैच को 50 ओवरों के बजाय 43 ओवरों का करना पड़ा। नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही व अफ्रीकी गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ बनाए रखी। नीदरलैंड को पहला झटका 22 रन पर तो वहीं दो रनों के बाद ही 24 रन पर दूसरा झटका लग गया था। 50 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गवा चुकी नीदरलैंड एक समय पर लग रहा था कि 150 रनों का भी आंकड़ा पार न कर पाएगी। निरंतर विकेट गिरने के बाद नीदरलैंड की पारी को कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने संभाला व कप्तानी पारी खेलते हुए 69 गेंद में 78 रन बनाएं एडवर्ड्स की इस पारी में 10 चौके और एक छक्का भी शामिल था। एडवर्ड्स विश्व कप में अर्धशतक जड़ने बनाने वाले दूसरे डच कप्तान बन गए एडवर्ड्स का साथ अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने निभाया वह 19 गेंद पर 29 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। जिसकी बदौलत नीदरलैंड की टीम ने अफ्रीका को 246 रनों का लक्ष्य दिया। अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन, लूंगी एंगीडी व कगिसो रबाडा को दो-दो विकेट मिले।
ICC: 16 साल बाद विश्व कप में नीदरलैंड ने दर्ज की जीत
ICC: 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत खराब रही व 36 रनों के स्कोर पर ही अफ्रीका ने अपने कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गवा दिया। बावुमा का विकेट गिरने के बाद मात्र 6 रनों के अंदर ही अफ्रीका ने अपने दो विकेट डिकॉक व एडम मार्करम के रूप में गवा दिए थे। शुरुआती झटको के बाद अफ्रीका की टीम उभर न पाई व 207 रनों पर ही सिमट गई अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से लोगान वैन बीक को 3 विकेट, पॉल एड्रियन वैन मीकेरेन,रूलोफ वैन डेर मेर्व व बास डी लीडे को दो-दो विकेट मिले। 24 साल के बाद एक दिवसीय मुकाबले में उलटफेर का शिकार हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: अपने ही चिराग से जला दक्षिण अफ्रीका की जीत का ख्वाब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।