सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में छात्र/छात्राओं को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने और वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप उनका ज्ञान वर्धन कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष समय-समय पर अनेक कार्यशालाओं का आयोजन होता रहा है। इसी क्रम कों आगें बढाते हुए श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभाग में छात्र एवं छात्राओं को व्यावसायिक तथा ड्राईंग एंड पेन्टिंग कला की नवीनतम तकनीकियो की जानकारी दी गई, इसके साथ-साथ कार्टून निर्माण व ड्राईंग पेंटिंग में स्केचिंग, वाटर कलर, लैंडस्केप और पोटेªट विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ रहें, जिन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ललित कला विभाग की महत्ता को समझाया। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि दिल्ली से आये स्वतंत्र चित्रकार शशांक सागर द्वारा डेमोस्ट्रेशन दिया गया।
भविष्य में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के गुर बताये
SRGC: इस अवसर पर दिल्ली से आये चित्रकार शशांक सागर ने अपने डेमोस्ट्रेशन में छात्र/छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया कि किसी व्यक्तित्व का कार्टून बनाते समय हमें किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखना होता है तथा रेखाकंन करके उसे विद्यार्थियों के समक्ष प्रयोग करके भी दिखाया। साथ ही वाटर कलर के माध्यम से व्यवसाय में इसका प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है इसका व्याख्यान भी किया। वर्तमान परिदृश्य में ललित कला के क्षेत्र में स्थान बनाने के लिये छात्र/छात्राएं किस प्रकार की टैक्निक्स का प्रयोग करें, इस पर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के गुर बताये उन्होंने स्केचिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों से स्केचिंग करवायी और उनके मनोबल को बढाने के लिए छात्र-छात्राओं के समक्ष अपना बनाया हुआ कार्य प्रस्तुत किया।तत्पश्चात् उन्होंने एक्रेलिक रंग द्वारा कैनवास पर पोट्रेट बनाकर विद्यार्थियों को दिखाया। इस प्रकार उन्होंने एक व्यक्तित्व का कैरिकेचर बनाकर अपने डेमास्टेªशन को समाप्त किया।
SRGC: कार्यशाला के अन्त में ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने श्री राम कॉलेज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर शशांक सागर का आभार व्यक्त किया तथा उनसे आग्रह किया कि वह मार्गदर्शक के रूप में छात्र-छात्राओं के समक्ष ललित कला से सम्बंधित नवीनतम जानकारियां देते रहें। डॉ0 मनोज धीमान ने विशिष्ट अतिथि शशांक सागर को श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में पिछले एक माह से चल रही प्रदर्शनी विजन-2023 में लगे हुए विभिन्न प्रकार की कलाओं के बारे बारीकियों से जानकारी दी। कार्यशाला के आयोजन में ललित कला विभाग के प्रवक्ता रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, मीनाक्षी काकरान, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा का विषेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।