हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर नवंबर के महीने में भारत में होने जा रहा हैं। इससे पहले 2011 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी भारत में ही किया गया था। जिसे भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इस बार के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम की उम्मीद 12 साल के बाद किसी भी आईसीसी ट्रॉफी को जीतने की होगी। भारत वह पाकिस्तान का महा मुकाबला 15 अक्टूबर को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
होने वाले मैचों का शेड्यूल हुआ जारी
ICC World Cup 2023: इस बार के वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेगी जिसमें भारत-इंग्लैंड पाकिस्तान बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड अफगानिस्तान मैच दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में क्वालीफाई कर चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को 2019 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगी।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।