संवाददाता: सचिन शर्मा, नमस्कार भारत
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर चुनावी सभाएं भी तेजी पकड़ रही है। हाल ही में हुए बीजेपी और लोकदल के गठबंधन के बाद चुनावी समीकरण भी बिलकुल गड़बड़ा गए है। जहां बीजेपी लोकदल के मुजफ्फरनगर से सयुक्त प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान व बिजनौर लोकसभा से प्रत्याशी चंदन चौहान द्वारा लोकसभा प्रबंधन समिति की सयुक्त बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान बीजेपी व लोकदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं बैठक में अपने भाईचारे को बनाए रखने व बीती बातों को भूलकर चुनावी रण में बीजेपी, लोकदल गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी बहुत से जीत दिलाने के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां से अवगत कराते हुए आगे की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बीजेपी और लोकदल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक सयुक्त बैठक पचेंडा रोड स्थित प्लेटिनम रिसोर्ट में आयोजित की गई। जहां मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी लोकदल के सयुक्त प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान व बिजनौर लोकसभा से प्रत्याशी चंदन चौहान मौजूद रहें। बैठक में संजीव बालियान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकदल और बीजेपी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक ही विचारधारा के साथ चुनावी तैयारियों में लगे है और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से ही एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।बैठक में लोकदल से पुरकाजी विधायक व हाल ही में कैबिनेट मंत्री बने अनिल कुमार भी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में बीजेपी ज़िलाध्यक्ष सुधीर सैनी व लोकदल के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के साथ साथ नगर पालिका अध्यक्ष मिनाक्षी स्वरूप व झुग्गी झोपड़ी संपर्क अभियान के सदस्य सुमित खेड़ा मौजूद रहे।