IND VS AUS

अक्षय अग्रवाल, संवाददाता, नमस्कार भारत।

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट हराया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के टारगेट को सिर्फ 11 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 66 और ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में शुभमन गिल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में गोल्डेन डक हुए। केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 35 गेंद पर 31 रन बनाकर 16 वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव 4 और मोहम्मद शमी बगैर खाता खोले आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। सीन एबॉट को 1 विकेट मिला। दोनों ही टीमों में दो – दो बदलाव हुए।

IND VS AUS: दूसरी बार ODI में दस विकेट से हराया

विशाखापत्तनम वनडे (IND VS AUS) में भारत को दस विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा दूसरी बार किया है। इससे पहले 17 जनवरी 2020 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था। डेविड वार्नर और ऐरोन फिंच की शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 256 रनों के लक्ष्य को आसानी से बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले से रोहित शर्मा इस वजह से हैं बाहर, हार्दिक संभालेंगे टीम की कमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *