हार्दिक शर्मा , संवाददाता, नमस्कार भारत
IPL 2023: सोमवार की शाम रिजर्व डे पर हो रहे फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात को 5 से विकेट से हरा कर फाइनल अपने नाम कर लिया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया शुरुआत करने उतरे गुजरात की ओपनिंग जोड़ी ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दी मैच के दूसरे ओवर में ही दीपक चाहर ने शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात को पावर प्ले में ही 50 के पार पहुंचा दिया गुजरात को पहला झटका गिल के रूप में लगा। जहां गिल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाएं इसमें उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे सुदर्शन का साथ रिद्धिमान साहा ने भी बखूबी निभाया। साहा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी खेली आखरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 214 रनों तक पहुंचा दिया।
फाइनल मुकाबले में एक बार फिर बारिश बनी बाधा
IPL 2023: फाइनल मुकाबले में विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की तरफ से तीसरी गेंद पर गायकवाड ने मोहमंद शमी को चौका लगा दिया। जिसके बाद बारिश शुरु हो गई। बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा ग्राउंड के गीला होने पर अंपायर्स ने फैसला किया कि फाइनल मुकाबला 15 ओवरो का होगा जिसमें चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य दिया गया व 6 ऑवरो के पावर प्ले को घटाकर 4 ओवरों का कर दिया गया। दोबारा मैच शुरू होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई व 4 ओवरों में ही 52 रन बना दिए चेन्नई को पहला झटका नूर अहमद ने दिया नूर ने ऋतुराज गायकवाड को कैच आउट करा दिया। ऋतु के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने भी अच्छी पारी खेली जिसने राशिद खान को 2 बोलों पर लगातार दो छक्के लगाए।
IPL 2023: लेकिन मैच में रोमांस तब आया जब आखरी ओवर में चेन्नई को 13 रन की दरकार थी। व मोहित सटीक यॉर्कर डाल रहे थे शुरू के 4 बोलों पर कोई भी बाउंड्री ना आने के कारण चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और 2 बोलों पर चेन्नई को मैच को जीतने के लिए 10 रन की आवश्यकता थी।बल्लेबाजी कर रहे जडेजा छक्का लगाकर चेन्नई को मैच में वापस ला खड़ा कर दिया मैच की आखिरी बॉल पर 4 रन लगाकर चेन्नई को अपना पांचवा खिताब जीता दिया।
यह भी पढ़ें : PMAY: नही मिला पक्का मकान, झोपडी में रहने को मजबूर गरीब परिवार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।