हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
IPL 2023: एलिमिनेटर में मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है बुधवार की शाम चेन्नई की धीमी पिच पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया जहां मुंबई की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।पावर प्ले में ही मुंबई ने अपनी दो विकेट खो दी जिसके बाद सूर्या व ग्रीन ने बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छी साझेदारी के साथ मैच को आगे बढ़ाया। मुंबई की ओर से ग्रीन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए वही सूर्य ने 33 रन बनाकर ग्रीन का बखूबी साथ निभाया। वही युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा व नेहाल वडेरा ने टीम को अच्छे फर्निशिंग टच दिए।चेन्नई की धीमी पिच पर भी टीम का स्कोर 182 रन पर पहुंचा गया।
मधवल की गेंदबाजी के सामने पस्त हुए लखनऊ के बल्लेबाज
IPL 2023: लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए मगर रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स अच्छी शुरुआत नही कर सकी और मात्र 12 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा बैठी। जिसके बाद लखनऊ के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने लड़ने का थोड़ा प्रयास किया लेकिन वह भी रन आउट होकर पवेलियन को लोट गए। जिसके बाद लखनऊ के विकेट लगातार गिरते रहे मुंबई की ओर से युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए इस जीत के साथ मुंबई अगले पड़ाव में पहुंच गई। जहां मुंबई का अगला मैच गुजरात टाइटंस के साथ क्वालीफायर नंबर 2 मे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : Delhi News: देश, दुनिया के अरबपति सिखाएंगे उद्यमियों को बिज़नेस के गुर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।