हार्दिक शर्मा, संवाददाता , नमस्कार भारत
IPL 2023: आईपीएल का कारवां अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है जहा 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच होना था। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से 15 मिनट पहले धीमी धीमी बारिश होनी शुरू हो गई जिसके बाद सभी ने उम्मीद लगाई की बारिश थोड़ी देर में रुक जाएगी व मैच को आरंभ किया जाएगा। लेकिन बारिश धीरे-धीरे तेज होती चली गई जिसके बाद बारिश देर रात तक भी नहीं रुकी बारिश 9:00 बजे के करीब बीच में रुकी लेकिन 5 मिनट बाद ही तेज बारिश दोबारा फिर शुरू हो गई बारिश के कारण पूरा स्टेडियम पानी से भर चुका था।
IPL 2023: पहली बार रिजर्व डे पर होगा फाइनल मैच
IPL 2023: आईपीएल इतिहास में पहली बार रिजर्व डे पर फाइनल मैच होगा।आईपीएल के इतिहास में आज से पहले कभी भी फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर नहीं खेला गया है। जिसके बाद अंपायर अपडेट दिया यदि टॉस 9:30 बजे तक हो जाता है तो मैच पूरे 20-20 ओवरों का खेला जाएगा यदि टॉस 11:30 हुआ तो मैच पांच पांच ओवरों का खेला जाएगा। जिसके बाद अंपायर ने अपडेट दिया कि मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार को किया जाएगा, सोमवार में भी बारिश नहीं रुकती तो मैच का रिजल्ट सुपर ओवर के द्वारा निकाला जाएगा। अगर सुपर आवर भी नहीं होता तो गुजरात को विनर घोषित कर दिया जाएगा, पॉइंट्स टेबल पर गुजरात की सबसे ज्यादा जीत है।
यह भी पढ़ें : SRGC: BAJMC तथा MAJMC प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।