हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
IPL 2023: रविवार को दोपहर हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच खेला गया प्लेऑफ में जगह पाने के लिए मुंबई को यह मैच जीतना बहुत जरूरी था वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया, बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार रही। युवा विक्रांत शर्मा ने 47 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली दूसरे छोर पर खड़े मयंक अग्रवाल ने भी इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी जड़ दी उन्होंने 40 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद हैदराबाद के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे 230 रनों की उम्मीद लगाए बैठी हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट खोकर 200 रन नहीं पहुंच पाया।
बेंगलुरु की हार के कारण मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में रास्ता हुआ साफ
IPL 2023: मुंबई की ओर से युवा आकाश मधवाल ने मुंबई की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उन्हें पहला झटका ईशान किशन के रूप में शुरुआती ओवरों में ही मिल गया जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कैमरन ग्रीन ने मैदान में आग लगा दी। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा ग्रीन ने 47 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान रोहित शर्मा ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने टीम को दो बार पहले ही जीत दिलवा दी इस जीत से टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रही व दूसरे मैच में बेंगलुरु के हार के कारण मुंबई इंडियंस प्लेऑफ का रास्ता साफ हो गया।
यह भी पढ़ें : Karnataka Election: सिद्धारमैया बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।