संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही इस सीजन में अब तक कुछ धमाकेदार प्रदर्शन  नहीं दिखा सके हैं। प्लेऑफ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी बन गया  है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। वहीं गुजरात टाइटंस को भी 9 में से पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

 हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात और बेंगलुरु अब तक आईपीएल में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। गुजरात का पलड़ा आरसीबी पर भरी परती दिखाई दिया है। गुजरात की टीम आरसीबी के दो मैच जीत चुकी है।  वहीं गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु की टीम सिर्फ एक मैच अपने नाम कर सकी है। दोनों ही टीम इस सीजन में पहली बार एक दूसरे से भिड़ने वाली है। गुजरात को पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 4 रनों से हार का सम्मान करना पड़ा था।

आरसीबी को जीत की तलाश

सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है। बेंगलुरु की कोशिश गुजरात के खिलाफ भी जीत की लय को बरकरा रखने की होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बार फिर से अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रनों की उम्मीद होगी।

गिल का फॉर्म में आना जरूरी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का रिकॉर्ड बल्ले से शानदार रहा है। हालांकि इस सीजन में वह अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वह पहले ओवर में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस के लिए जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल हो गया था। शुभमन गिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *