संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

IPL2024: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान हमेंद्र सिंह धोनी कल अपना जलवा नहीं दिखा पाए। चेन्नई सुपर किंग्सने धर्मशाला में रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को पराजित कर दिया। कम स्कोर वाले इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रनों से जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में छलांग लगा दी। कल के मैच में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला नहीं चला।

लगभग हर मैच में अपने बल्ले से माही ने फैन्स का मनोरंजन किया है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। धोनी आते ही आउट होकर चले गए। पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने उनको आउट कर दिया। माही पहली गेंद पर ही गोल्डन डक पर चलते बने लेकिन पटेल ने इसका जश्न नहीं मनाया।

पहली गेंद पर ही हर्षल पटेल ने लिया धोनी का विकेट 

माही का विकेट लेना हर गेंदबाज का सपना होता है लेकिन हर्षल पटेल ने उनको पहली गेंद पर चलता कर जश्न नहीं बनाने का फैसला लिया। हर्षल पटेल ने माही के विकेट का जश्न नही मनाने का कारण भी बताया। मुकाबला समाप्त होने के बाद खुद गेंदबाज ने इसका खुलासा किया। ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए हर्षल पटेल ने कहा कि धोनी के लिए मेरे मन में सम्मान है, इस वजह से मैंने उनके विकेट का जश्न नहीं मनाया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि मैं धीमी गेंद का अभ्यास नेट्स पर लगातार करते रहता हूँ। गौरतलब है कि हर्षल पटेल ने धोनी को धीमी गेंद पर ही आउट किया था। माही बोल्ड आउट हुए थे।

धर्मशाला में पहले बल्लेबाजी हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जवाबी पारी में खेलते हुए पंजाब ने 9 विकेट पर 139 रनों का स्कोर हासिल किया और मैच गंवा दिया। चेन्नई ने 2 अहम अंक हासिल करते हुए तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *