सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी जीत दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस संघटन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल के तीन आतंकियों को दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। इन तीन आतंकियों में तीन लाख का इनामी मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्ला भी शामिल है। जो कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की सूची में वांछित है और तीन लाख का इनामी भी है। शाहनवाज पुणे में चल रहे आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। जिस स्पेशल सेल का गठन किया गया था उसने दिल्ली, देहरादून, अलीगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद और प्रयागराज में छापेमारी की थी जिस दौरान शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना को लखनऊ और मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद से पकड़ा गया।
ISIS Terrorist Arrest: भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री हुई बरामद
ISIS Terrorist Arrest: तीनों आतंकी पैसे से बीटेक इंजीनियर है जिसमें रिजवान ने कंप्यूटर साइंस, शाहनवाज खनन, और अरशद ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की हुई है। तीनों आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री, पिस्टल, कारतूस और बम बनाने के लिखित दस्तावेज और किताबों के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया गया है। जुलाई में भी पुणे पुलिस ने शाहनवाज को बाइक चोरी करते समय उसके साथियों को इमरान और यूनुस संग पकड़ा था। लेकिन उसे समय यह पुलिस की गाड़ी से कूद कर भाग गया था इसके बाद एनआईए ने 12 सितंबर को इसी गिरफ्तारी पर तीन लाख का इनाम घोषित कर दिया था। एनआइए को एक और आरोपी मोहम्मद रिजवान की तलाश है। उस पर भी 3 लाख का इनाम रखा गया है।
यह भी पढ़ें:Crime News: बच्ची से ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।