इकरा कुरैशी, संवाददाता , नमस्कार भारत
Israle- Hamas War: भारत के कुछ शहरो में इजरायल के विरोध मे और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किए जा रहे है। यह प्रदर्शन फिलिस्तीन की आजादी की मांग को लेकर किया जा रहा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों ने आवाज बुलंद की। बेंगलुरु की जामिया मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद इमरान ने कहा कि इजरायली सेना फिलिस्तीन के मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने फिलिस्तीन में शांति बहाली की दुआ की। लेकिन इस जंग में इजरायल का दावा है कि जंग की इस स्थिति में 80 देश इजरायल के साथ खड़े है।
Israle- Hamas War: इस बीच भारत के दो शहर चेन्नई और कोलकाता में भी इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं एसआईओ इंडिया नाम के संगठन ने इजरायल के विरोध को लेकर देशभर मे प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। चेन्नई और तमिनाडु में मुस्लिम फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतर रहे है। कोलकाता में माइनारिटी यूथ फोरम के सदस्य फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं वही संगठन का कहना है कि भारत को इस मसले में रुख अख्तियार करना चाहिए, जैसा कि हम वाकिफ है कि फिलिस्तीन पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है गाजा पट्टी को दी जाने वाली सारी सुविधाएं रोक दी गई है यह सही समय है कि हम फिलिस्तीन के लोगो के साथ खड़े हो और इजरायल के आतंक के खिलाफ आवाज़ उठाएं हमें हरसंभव तरीके से फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए।
Israle- Hamas War: जुम्मे की नमाज के बाद सड़को पर उतरे लोग
Israle- Hamas War: लोगफलस्तीनियों के समर्थन में पश्चिम एशिया के देशों के साथ साथ पूरी दुनिया में मुसलमानों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने गाजा पर हो रहे इजरायल के जवाबी हवाई हमलों का विरोध किया। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम सड़कों पर उतर आए। पिछले शनिवार को हमास द्वारा हमला करने के तुरंत बाद से ही इजरायल गाजा पट्टी पर अपने हमले तेज कर रहा है। बडी हिंसा की आशंका को देखते हुए यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में इबादत के लिए सिर्फ बुजुर्गो और महिलाओं समेत बच्चों को परिसर में प्रवेश की अनुमति दी है। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए पूर्वी येरुशलम में भी आंसू गैस छोड़ी है। जिससे भीड़ को इधर उधर किया जा सके।
World Cup 2023: अफ्रीक के सामने पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।