संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
JDU: अयोध्या के भदरसा गैंग रेप मामले ने सियासी रंग पकड़ लिया है। इस प्रकरण में कथित तौर पर मुख्य आरोपी, एक समाजवादी नेता के खिलाफ योगी सरकार ने ‘बुलडोजर कार्रवाई’ की है, तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार घटना की सत्यता जांचने की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने समाजवादी पार्टी की बलात्कारियों को बचाने” की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
JDU: इधर अयोध्या रेप मामले पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी का कहना है कि अयोध्या घटना के संबंध में समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अखिलेश यादव की भावनाओं के बारे में सभी जानते हैं, उन्हें पता होना चाहिए जांच पूरी होने तक किसी को बचाने की कोशिश न करें।
आपको बता दें कि अयोध्या के पुराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले और समाजवादी पार्टी से जुड़े मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दो महीने पूर्व 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और कृत्य की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
यह वीभत्स घटना तब प्रकाश में आई, जब मेडिकल जांच से पता चला कि पीड़िता गर्भवती थी। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि मोईद खान समाजवादी पार्टी के मेंबर हैं और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा हैं।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/navya-naveli-amitabh-bachchans-granddaughter-navya-naveli-nanda-is-heartbroken/