संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 की ट्रॉफी बिहार की मनीषा रानी ने अपने नाम कर ली है। शो का फिनाले शनिवार (2 मार्च) को सोनी टेलीविजन पर टेलिकास्ट हुआ था। विनर बनने के साथ मनीषा रानी ने ‘झलक दिखला जा’ का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। शो के फिनाले में मनीषा रानी ने शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा को कड़ी टक्कर देते हुए झलक का ख़िताब अपने नाम किया है। जज के स्कोर और फैंस के वोट के बेस्ड पर मनीषा रानी को विनर घोषित किया गया।

जानिए कितनी मिली प्राइज मनी
शो को जीतने के साथ मनीषा रानी के हाथ प्राइज मनी के तौर पर अच्छी खासी रकम भी मिली है। मनीषा रानी को 30 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिली है। जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपए कैश मिले हैं। इसी के साथ मनीषा और आशुतोष मे यास आइलैंड, अबू धाबी की एक शानदार ट्रिप भी जीती है। इसी के साथ मनीषा रानी झलक की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो की विनर बनने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है।
मनीषा ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड
झलक दिखला जा के 17 साल इतिहास में पहली बार मनीषा रानी के तौर पर वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर रियलिटी शो जीतने वाली बनी है। साल 2006 में शुरू होने वाले झलक दिखला जा लगातार कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है, लेकिन ऐसा पहली दफा हुआ है कि कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाला कंटेस्टेंट शो जीत गया हो। शो की ट्रॉफी उठाने के बाद उन्होंने अपनी जीत अपने फैंस को डेडिकेट की।
हमें अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा…’
ट्रॉफी जीतने के बाद मनीषा रानी ने कहा, ‘मेरा हमेशा से एक लाइन है कि हमें अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा अपने फैन्स पर है और देखो उन्होंने मुझे शो जितवा दिया।’ बता दें कि ग्रैंड फिनाले में सारा अली खान, विजय वर्मा और हुमा कुरेशी जैसे फेमस बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।