उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
Jharkhand News: धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में भतीजे ने फरसे से वार कर अपने चाचा की हत्या कर दी। मामला सोमवार की देर शाम का बताया जा रहा है साथ ही पता चला की भतीजा खूबलाल राय पूजा में भाग लेने गिरिडीह जिला स्थित बेंको सोना पहाड़ी मंदिर गया था। वहां उसका एक युवक के साथ झगड़ा हो गया था। खूबलाल राय के घर लौटने के बाद वह उक्त गांव में युवकों के साथ झगड़ा करने निकल गया। अभी रास्ते में एक व्यक्ति फरसा खरीद कर किसी काम से ले जा रहा था और खूबलाल राय ने उससे फरसा छीन लिया और युवकों के साथ झगड़ा करने निकल पड़ा।
Jharkhand News: चाचा ने झगड़े से रोका तो गले पर किया फरसे से वार
Jharkhand News: तभी चाचा जगदीश राय वहां पर पहुंचे और खूबलाल राय को रोकने लगे लेकिन वह झगड़ा करने पर अड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर चाचा और भतीजे के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के समय गुस्से में आकर खूब लाल ने फरसा चला दिया और मौके पर ही गला कटने के कारण उसके चाचा जगदीश राय की मौत हो गई। मौत के तुरंत बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई वही खूब लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप देगी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: अवैध कोयला खनन खदान धसने से 3 की मौत, कई घायल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।