संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

Jitu Patwari: सियासत के गढ़ इंदौर में उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम में हुए घोटालों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के लिए मैदान में उतर गए।

Jitu Patwari: इस दौरान विरोध-प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी, इस दौरान पुलिस जवानों ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी लट्ठ बरसा दिए।

 कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Jitu Patwari: लंबे वक्त के बाद इंदौर में कांग्रेस का एक्टिव अंदाज देखने मिला, जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में हुए घोटालों के खिलाफ मैदान संभालते हुए विरोध-प्रदर्शन किया है। वहीं विरोध-प्रदर्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ पुलिसकर्मियों ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। पटवारी को घिरता देख सदाशिव यादव समेत तमाम नेता उनके पास पहुंचे, और बाहर निकाला। इस दौरान पटवारी को हल्की चोट भी आई है। इस दौरान प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, सदाशिव यादव, मनीष पटेल, रीना बौरासी सेतिया और सीमा सोलंकी मालवीय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

मीडियाकर्मी और कांग्रेस नेता हुए घायल

इंदौर में हुए जंगी प्रदर्शन की तैयारी कांग्रेस ने पहले ही शुरू कर दी थी, जहां पिछले कई दिनों से जारी इस तैयारी का परिणाम रहा की, बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं इस विरोध प्रदर्शन में मीडियाकर्मी समेत कुछ नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

अब देखना होगा की कांग्रेस के इस विरोध-प्रदर्शन का कितना असर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर दिखाई देता है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:  https://namaskarbhaarat.com/bhojpuri-cinema-4-most-expensive-movies-of-bhojpuri-cinema/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *