संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

Kangana Ranaut’s slapping scandal: बॉलीवुड की महशूर एक्ट्रेस कंगना रनौत कई हिंदी फिल्मों में काम चुकी हैं। कंगना सोशल मीडिया पर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार मीडिया पर कंगना को थप्पड़ लगने के चर्चे हो रहे है , कंगना अब राजनीतिक में अपना कदम रख चुकी हैं।कंगना मंडी से भाजपा सांसद बन चुकी हैं। गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। हालांकि ये मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। चुनाव जीतने के बाद उनके साथ हुई इस घटना पर अब पूरा बॉलीवुड उनके सपोर्ट में उतरा।

Kangana Ranaut’s slapping scandal: जहां एक तरफ कई लोग कंगना रनौत का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ का ये भी कहना है कि सीआईएसएफ महिला जवान ने उनके साथ सही किया। वहीं कुछ लोगों की नजरें उन पर टिकी हैं जिन्होंने चुप्पी साधी हुई है।

कौन–कौन कंगना के सपोर्ट उतरे हैं

अब तक इस मामले में शबाना आजमी, अनुपम खेर, राम गोपाल वर्मा और विवेक अग्निहोत्री ने कंगना रनौत के सपोर्ट में अपनी बात रखी है। इन सबके बीच कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि ऋतिक रोशन ने क्या कहा।

https://www.instagram.com/p/C780dMIyVRD/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि, फाय डिसूजा नाम की जर्नलिस्ट ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सांसद कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर जो घटना घटित हुई और थप्पड़ पड़ा, मैं कहना चाहूंगी कि हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं हो सकती। खासकर हमारे देश में तो बिल्कुल नहीं, जो गांधीजी के अहिंसा के आदर्शों से पैदा हुआ था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसी के विचारों और बयानों से कितना सहमत हैं, हम हिंसा से उसका जवाब नहीं दे सकते। यह सब काफी खतरनाक है, जब सुरक्षाकर्मी वर्दी में रहते हुए ऐसी हिंसक घटना को अंजाम देते हैं। सोचिए कि पिछले दस सालों में, जिन्होंने सत्ता पर सवाल उठाए, उन पर एयरपोर्ट पर कर्मियों द्वारा ऐसे ही हमला किया जाता।’

हालांकि इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने कोई कमेंट नहीं किया लेकिन उन्होंने लाइक किया। ऋतिक के इस जेस्चर को देख फैंस का मानना है कि एक्टर ने कंगना के साथ हुए सारे गिले-शिकवे मिटा दिए हैं। बता दें कि एक वक्त था जब ऋतिक और कंगना रिलेशनशिप में थे। लेकिन ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने ऋतिक से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे किए थे।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ करे:  https://namaskarbhaarat.com/kiul-junction-people-pushed-the-train-and-made-it-run-on-the-tracks-in-bihar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *