संवाददाता: सचिन शर्मा, नमस्कार भारत

UP NEWS: शराब के नशे मे UP पुलिस के हेड कांस्टेबल ने शिक्षक पर सरकारी कार्बाइन से गोलियां बरसा दी जिसमें शिक्षक की मौत हो गई। पूरी घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस कर्मी को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। मगर ये खबर जब मुजफ्फरनगर शिक्षक जगत में फैली तो सभी शिक्षक एकजुट होकर धरने पर बैठ गए, और मृतक शिक्षक के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की। धरने प्रदर्शन के बीच शिक्षको को राजनितिक समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है।

धरने प्रदर्शन के बीच पहुंचे सपा विधायक

UP NEWS: मुज़फ्फरनगर मे एसएसपी कैम्प कार्यालय के नज़दीक SD इंटर कॉलेज के बाहर वाराणसी से बोर्ड परीक्षा की कॉपी लेकर आये शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम किसी आम आदमी ने नही बल्कि खाकी के ही एक सिपाही ने दिया जहा कॉपियो की सुरक्षा में आरोपी हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगी थी। जहां ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश और शिक्षक में तम्बाकू को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने सरकारी कार्बाइन से गोलियां बरसाकार हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक शिक्षक की पहचान चंदौली जिले के बैरठ निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के रुप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर यह खबर जब मुजफ्फरनगर के शिक्षकों में फैली तो सभी शिक्षक एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए और मृतक शिक्षक के परिवार को 10 करोड़ रूपए और एक सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई, बरहाल पूरे प्रकरण को देखते हुए जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर शिक्षको को समझाने के प्रयास में जुट गए। वही शिक्षको को राजनीतिक समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है, जहां धरने के बीच चरथावल विधानसभा से विधायक पंकज मलिक और सपा नेता राकेश शर्मा भी धरने पर पहुंचे और शिक्षको को अपना समर्थन देते हुए मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *