संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

राजस्थान राज्य के कोटा से एक छात्रा के अपहरण करने का मामला सामने आया है।  जिन्होंने छात्रा किया है। उन्होंने छात्रा के परिवार वालों से व्हाट्सएप के माध्यम से उनके पास मैसेज करके करीब 30 लाख पैसों की मांग की है। बात करे कोटा पुलिस की तो वह अभी भी छात्रा की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया हैं। जिससे की छात्रा मिलपाये।

आपको बता दें कि एक जानकारी के अनुसार छात्रा मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ की रहने वाली है। जब छात्रा के परिजनों को इस बारे में जैसे ही मालूम चला वह तुरंत रात को कोटा पहुंचे छात्रा के परिजनों ने बताया कि सितंबर 2023 में कोटा के सिटी मॉल के पीछे स्थित कोचिंग संस्थान में बेटी का दाखिला करवाया था। वह कोटा के एक छात्रावास में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी ।चौंकाने वाली बात यह है कि छात्रावास संचालक का यह कहना है कि उसके यहां छात्रा कभी रही ही नहीं है। वहीं, कोचिंग संस्थान ने भी उनके पास छात्रा के एडमिशन से इनकार किया है। परिजन छात्रा के जिस संस्थान में दाखिले का दावा कर रहे हैं कि उस कोटा कैंपस के निदेशक दिनेश जैन का कहना है कि पुलिस ने भी पूरी जांच कर ली है। बालिका का किसी तरह का कोई एडमिशन और ऑफलाइन उनके यहां पर नहीं हुआ है।

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि छात्रा के अपहरण केस को लेकर पूरा मामला  अलर्ट पर है। कई टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस मामले में कोटा के विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र का कहना है कि परिजनों ने अभी किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी है, लेकिन हमने जांच पड़ताल की है। परिजनों के दावा की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।

उधर, परिजनों का कहना है कि अपहरण करने वालों ने उनको व्हाट्सएप पर बेटी की फोटो भेजी है, जिसमें उसके हाथ-मुंह बंधे हुए हैं। बदमाशों ने बेटी के बदले 50 लाख रुपए की डिमांड की है। जिन नंबरों से मैसेज आया है। पुलिस उस नंबरों की जांच–पड़ताल कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को सही जानकारी नहीं मिल पाई है और कोई ऐसा सुराग भी नहीं मिला है जिससे की अपहरण करने वालों का पता चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *