संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेजा जा चुका है, जिसके बाद इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

रिर्पोट के अनुसार एल्विश यादव ने ये बात मान ली है, कि सेक्टर 51 में होने वाली रेव पार्टी में उन्होंने सांपों का इंतजाम किया था। ऐसे में अब उनके लिए मुसीबतें काफी बढ़ने वाली हैं। दूसरी तरफ लोग इस केस पर यूट्यूबर और एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।

 आपको बता दें, यूट्यूबर कीर्ति मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टोरी डाली है। जिस पर लिखा है “गीता में लिखा है, कमजोर तेरा वक्त है तू नही” ऐसे में फैंस इस लाइन को एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर र्कीति मेहरा का रिएक्शन मान रहे हैं।


आखिर क्यों हुआ एल्विश और र्कीति मेहरा का ब्रेकअप

दरअसल, ये दोनों हंसराज कॉलेज में पढ़ते थें। एल्विश यादव ने तभी अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और वो कीर्ति के साथ कई मजेदार वीडियो भी अपलोड करते थें। इन्हीं वीडियोज से दोनों को फेम मिला। कोविड के दौरान कीर्ति मेहरा के पिता का निधन हो गया और उसके कुछ महीने बाद ही इन दोनों में ब्रेकअप भी हो गया। खुद कीर्ति ने एक बार दुनिया के सामने ये बात कबूल की थी कि आजतक उन्हें भी ये समझ नहीं आया है कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ है। यानी एल्विश यादव ने उन्हें इस ब्रेकअप को लेकर अभी तक कोई क्लैरिटी नहीं दी है। इतना ही नहीं अब वो इस रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट भी नहीं करते हैं। उन्होंने तो कीर्ति मेहरा के उनकी जिंदगी में अस्तित्व से भी इंकार कर दिया है। वहीं, कीर्ति मेहरा अभी भी एल्विश का बस भला ही सोचती हैं। इसलिए फैंस कही न कही एल्विश यादव से जुड़ी हर बात पर र्कीति मेहरा के रिएक्शन का इंतजार करते हैं।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *