संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
बिहार के जाने–माने बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के पैरोल पर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष औऱ विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं जेल से बाहर आने के तुंरत बाद ही अनंत सिंह ने कहा था कि मुंगेर सीट पर 5 लाख के अंतर से जदयू प्रताशी ललन सिंह जीत दर्ज करेंगे।
अनंत सिंह अपने क्षेत्र लगातार लोगों से कर रहे है मुलाक़ात
अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का दौरा भी शुरू कर दिया है, वह लगातार लोगों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल ले रहे हैं। इसके साथ ही चुनावी चर्चा भी हो रही है, ‘छोटे सरकार’ को अपने क्षेत्र में देख लोग काफी उत्साहित हो रहे हैं। उनसे विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं। अनंत सिंह ने कहा कि 9 साल के करीब वक्त बीत गया, अब जाकर अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने का मौक़ा मिला पाया है। अपनों के बीच आकर काफी अच्छा लग रहा है। 5 सालों से जेल में रहने और उससे पहले भी दो-दो साल जेल जाने की वजह से मोकामा के बाहर लोगों से पास नहीं पहुंच पा रहा था।

पूर्व विधायक मोकामा अनंत सिंह ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम की शपथ लेंगे। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में सिर्फ 2 से 3 सीट ही गड़बड़ा सकती है, बाकी सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी।
पैरोल पर जेल से बाहर आने के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि दो-तीन दिन ही बाहर आए हुआ है। जेल से डेढ़ महीने में हमेशा के लिए बाहर आ जाएंगे। आपको बता दें कि आर्म्स एक्ट के तहत अनंत सिंह को पटना एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सज़ा सुनाई है।
सजायाफ्ता होने की वजह से ही अनंत सिंह विधायकी गई। इसके बाद उपचुनाव में छोटे सरकार की पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिक्ट पर जीत दर्ज की थी। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ है कि अनंत सिंह को चुनावी फायदे के लिए ही पैरोल पर नीतीश सरकार ने बाहर निकाला है।
