संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Panchayat3 OTT: प्राइम वीडियो द्वारा पंचायत के तीसरे सीज़न की घोषणा ने प्रशंसकों के बीच अच्छी खासी एक्साइटमेंट ला दी है। कुछ वेब सीरीज दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने की क्षमता रखती हैं, और पंचायत बेशक उनमें से एक है। द वायरल फीवर (टीवीएफ) के बैनर तले बनी और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज।
आपको बताते चले की सीरीज का प्रीमियर अप्रैल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ। उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक ग्रामीण गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित, यह शो अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जिसका किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है, जो बेमन से ग्राम पंचायत में सचिव की नौकरी करता है। बेहतर नौकरी पाने में असफल होने के बाद उसे ये करना पड़ता है। यह सीरीज अभिषेक के एक्सीरियंसेज का पता लगाती है क्योंकि वो ग्रामीण जीवन की चुनौतियों और खासियत के साथ-साथ अजीबोगरीब लोगों से मिलता है।
कहां और कब देखें ‘पंचायत 3’
इंटरनेट पर चल रही अफवाहों से पता चलता है कि पंचायत 3, जिसमें जितेंद्र कुमार हैं, आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद ही स्क्रीन पर आएगी। अटकलों का मतलब है कि ये फैसला आईपीएल के साथ कंपीटीशन से बचने के लिए भी हो सकता है। क्योंकि पंचायत के फैंस की संख्या में कोई कमी नहीं है। इसके अलावा दर्शक अपकमिंग सीजन के ट्विस्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।