Lawrence Bishnoi

उदय वशिष्ठ , संवाददाता, नमस्कार भारत

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती सेंट्रल जेल से दिल्ली लाया जा रहा है, गुजरात पुलिस ही लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लेकर आ रही है। अब तक लॉरेंस गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद था लेकिन अब उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। कल क्राइम ब्रांच दिल्ली से जुड़े केस में लॉरेंस को रिमांड पर लेगी। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गुजरात पुलिस की कस्टडी में था।

गैंगस्टर बिश्नोई का कई राज्यों में आतंक

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं यहां तक कि बिश्नोई गैंग का कई राज्यों में आतंक देखने को मिलने लगा है। बिश्नोई गैंग का कब्जा अब दिल्ली हरियाणा, राजस्थान, झारखंड ,पंजाब ,यूपी में भी देखा जाने लगा है। वर्तमान समय में जेल में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा गोल्डी बराड़, अज़रबैजान से लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन विश्नोई और अमेरिका से लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई लॉरेंस की गैंग को चला रहे हैं। खतरे के चलते लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल में शिफ्ट नहीं किया गया बल्कि लॉरेंस को मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : Delhi News: देश, दुनिया के अरबपति सिखाएंगे उद्यमियों को बिज़नेस के गुर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *