संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
Lok Sabha Chunav: बिहार में पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ चुका है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का लगातार बिहार दौरा जारी है। पांचवे चरण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका पांचवी बार बिहार दौरा है।
अमित शाह इससे पहले औरंगाबाद सीट, कटिहार सीट, झंझारपुर सीट, बेगूसराय सीट और उजियारपुर सीट पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह भी पटना में रात गुजारेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम की मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को अमित शाह पटना आएंगे और रात को पटना में ही विश्राम करेंगे। इसके बाद 16 मई सीतामढ़ी लोकसभा सीट और मधुबनी लोकसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशियों के लिए बिहार में चुनावी रैलियों करने यह पांचवी बार अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाह का कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार का दौरा करेंगे।
अमित शाह पश्चिम बंगाल के हुगली में सुबह 11 बजे जनसभा प्रस्तावित है। इसके बाद शाह ओडिशा के गंजम में दोपहर 2 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शाम को कटक में रोड शो भी करेंगे। रोड शो के बाद वह बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे।
बुधवार रात करीब 9 बजे अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे वह मौर्य होटल के लिए रवाना होंगे। होटल में बिहार भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ चुनावी मंथन हो सकती है। मौर्य होटल में ही उनके रात गुजारने का इंतज़ाम किया गया है।
विश्राम के बाद गुरुवार को अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में ही ठहरे थे। दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान उन्होंने पटना में रोड शो भी किया था। इसके बाद राजभवन में रात आराम किया था।