संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में हिस्सा लेने के लिए साउथ के कई सुपरस्टार अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में साउथ के फेमस अभिनेता जूनियर एनटीआर आज 13 मई 2024 को सुबह हैदराबाद पहुंचे।
जूनियर एनटीआर ने दिया वोट
‘आरआरआर’ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। उन्हें मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए देखा गया गया। वहीं, जुबली हिल्स में फिल्म ‘पुष्पा’ के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को भी मतदान केंद्र पर देखा गया है।
सोशल मीडिया पर पोलिंग बूथ से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन का वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में जूनियर एनटीआर आम लोगों के साथ कतार में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।
आम लोगों के साथ लाइन में खड़े नजर आए अल्लू अर्जुन
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करन के लिए ब्लैक सनग्लासेस लगाया हुआ था। वहीं, पोलिंग बूथ से अल्लू अर्जुन की भी तस्वीर वायरल हो रही है। एक्टर को अपनी पारी का इंतजार करते हुए बूथ के बाहर खड़े देखा गया।
जूनियर एनटीआर ने कहा- अपने वोट के अधिकार का उपयोग करें
वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर ने फैमिली के साथ स्याही का निशान दिखाते हुए कैमरे को पोज भी दिया। वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा- हर किसी को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करना होगा। मुझे लगता है कि ये एक अच्छा मैसेज है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।
अल्लू अर्जुन ने भी डाला वोट
वहीं साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्हें हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक पोलिंग बूथ में वोट डालते हुए कैमरे में कैद किया गया। वोट देने के बाद बाहर आते वक्त एक्टर ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन किया।
अल्लू अर्जुन ने कहा- प्लीज अपना वोट जरूर दें
वोट डालने के बाद अल्लू अर्जुन ने कैमरे पर कहा- प्लीज अपना वोट जरूर दें। ये देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। आज अगले 5 सालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। भारी मतदान होगा, क्योंकि अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं।
सुपरस्टार चिरंजीवी ने लोगों से मतदान करने के लिए कहा
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने लोगों से मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया और कहा- कृपया आएं और अपने मतदान की शक्ति का उपयोग करें। वहीं ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।
और भी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://namaskarbhaarat.com/arvind-kejriwal-bail-news-jail-locks-broken-kejriwal-freed/