संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। अब अन्य 5 चरणों के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने हैं। ऐसे में कांग्रेस के साथ चुनाव प्रचार में समन्वय के लिए आम आदमी पार्टी एक टीम का गठन किया है।
इंडिया ब्लॉक के बैनर तले, आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक महासचिव संदीप पाठक ने राज्य स्तर पर एक नेता और दिल्ली में लोकसभा क्षेत्रों के स्तर पर एक-एक नेता की नियुक्ति की गई है। इंडिया ब्लॉक के तहत सीट-बंटवारे के समझौते के अनुसार, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दिल्ली में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव 25 मई को होंगे और सभी लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
दुर्गेश पाठक के कंधों पर राज्य स्तर पर समन्वय की जिम्मेदारी
पार्टी ने कहा कि राज्य स्तर पर समन्वय की जिम्मेदारी पार्टी के विधायक और एमसीडी प्रभारी और राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य दुर्गेश पाठक को दी गई है। लोकसभा क्षेत्रों के स्तर पर, राजेश गुप्ता नई दिल्ली के लिए, नरेश बालियान पश्चिमी दिल्ली के लिए, दिनेश मोहनिया दक्षिणी दिल्ली के लिए, पवन शर्मा चांदनी चौक के लिए, मुकेश अहलावत उत्तर पश्चिम के लिए, संजीव झा उत्तर पूर्व के लिए और पूर्वी दिल्ली के लिए दिलीप पांडे समन्वयक होंगे।
इससे पहले मंगलवार को, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने के लिए अपनी अभियान रणनीति पर चर्चा करने के लिए इंडिया ब्लॉक के बैनर तले एक बैठक की थी। आगामी लोकसभा चुनाव की राजनीतिक पेचीदगियों पर चर्चा करते हुए मंगलवार को इंडिया अलायंस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक में आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक सहित दोनों खेमों के प्रमुख सदस्यों सहित उल्लेखनीय हस्तियों की भागीदारी देखी गई। दोनों पार्टियों के नेताओं ने हरियाणा की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की।
और खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे https://namaskarbhaarat.com/turkey-gave-a-big-blow-to-israel-amid-gaza-war/