संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

IPL 2024: लखनऊ ने मुंबई को एक रोमांचक मुक़ाबले में चार विकेटों से हरा कर प्लेऑफ़ की तरफ़ अपना एक कदम बढ़ा दिया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। अपनी प्लेऑफ़ की उम्मीदों को क़ायम रखने के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद ख़राब रही। मुंबई को पहला झटका 7 रनों पर पूर्व कप्तान व बर्थडे बॉय रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित इस मैच में मात्र 4 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव में हार्दिक पांड्या भी कुछ ख़ास प्रदर्शन न कर पाए कप्तान हार्दिक तो इस मैच में पहली ही बॉल पर ही आउट  होकर पवेलियन लौट गए। टीम की दिग्गज बल्लेबाजों के विकेटों के पतन के बाद मुंबई की टीम को ईशान किशन और नेहाल  वढेरा  ने संभाला,  ईशान किशन 36 गेंदों 32 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 चौंके लगाएं। नेहाल वढेरा   ईशान किशन के साथ देते हुए अपने बल्ले से 41 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलते हुए 4 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं टिम डेविड तबातोर पारी खेलते हुए। अपने बल्ले से 18 गेंदों 35 रन ठोके। जिसमें उन्होंने 3 चौके 1 छक्के लगाए । मोहम्मद नबी भी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

वही बात करे मुंबई के गेंदबाजी की तो कुछ खास नहीं रहा। नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 30 रन दिए और एक विकेट चटकाए। बात करे हम जसप्रीत बमराह की तो उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए पर उनके खाते में एक भी विकेट दर्ज नहीं हुआ। गेराल्ड कॉर्टजी ने तीन ओवर में 29 रन दिए और उन्होंने अपने नाम एक विकेट दर्ज करवाए। मुंबई के वर्तमान कप्तान हार्दिक पांडेया ने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए। वहीं मोमम्मद नबी ने 1 विकेट चटकाए।

लखनऊ ने 144 रनों के पीछा करते हुए शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पाई। एलएसजी को पहला झटका डेब्यूटेंट आर्शिन कुलकर्णी पहले ओवर में ही शून्य पर आउट हुए। एलएसजी के कप्तान केएल ने  22 गेंदों में 28 की पारी खेली। वही स्टोनिस के साथ दूसरे विकेट के लिया 58 रन जोड़े ।  स्टोइनिस ने दीपक हुड्डा ने 40 रनों की पार्टनरशिप कि पारी खेली। वहीं अगर हम बात करें निकोलस पूरण ने अपने बल्ले से 14 गेंदों में 14 रन लगा पाए ।  एश्टन टर्नर कुछ खास नहीं प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह अपने बल्ले से सिर्फ 9 गेंदों में 5 रन ही लगा पाय। कुणाल पांड्या ने तो 1 गेंदों में 1 रन बनया। एलएसजी की ओर से हसीन खान ने दो जबकि मार्कस स्टोनिस, नवीन–उल –हक मयंक, यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *