संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
Indore accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 मई की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं, अब इस हादसे पर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा शोक जताया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गुरुवार 16 मई को अपने सोशल मीडिया, ऑफिशियल एक्स’ हैंडल पर लिखा, इंदौर जिले के बेटमा थानांतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में आठ अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है। मुख्यमंत्री ) के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, यह हादसे 15 मई की देर रात इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। यहां एक कार बेटमा के पास रतलाम पासिंग रोड पर खड़े डंपर में जा घुसी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं,l ) एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका ) रहा है।
