संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
आप को बता दे कि आज कल फिल्मों का बोल बोला कैसा चल रहा है अगर आप को काम चाहिए तो आप की पहचान भी जरूरी है। तब जाकर आपको कही कम मिल सकता है । वही बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस को अपना दीवाना बना दिया था। एक्ट्रेस ने फिल्म विरासत से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन जब उनका शादी होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
मगर पूजा बत्रा भले ही अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं की लेकिन अब जल्द ही एक्ट्रेस फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में वापसी की बात की। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि लंबे समय बाद एक्टिंग में कमबैक करना बहुत ही मुश्किल होता है।
पूजा बत्रा ने इंस्टैंट बॉलीवुड संग बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मुझे इंडिया में काम नहीं दे रहा है।’ जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों? तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, ;मुझे नहीं पता, मैं सभी फिल्ममेकर्स से कहना चाहती हूं मैं इंडिया आ चुकी हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करना पसंद करूंगी।”
जब पूजा बत्रा ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि, ‘एक्टिंग बहुत ही मुश्किल है और कमबैक करना उससे भी ज्यादा मुश्किल है। इतना आसान नहीं है कि आप आओ और कह दो कि मैं आ गई हूं और आपके पास कई सारे रोल्स होंगे।’ पूजा बत्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस चाहते है कि एक्ट्रेस जल्द ही फिल्मों में वापसी करेंगी।
बता दें कि, पूजा बत्रा ने हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाए और नायक समेत तमाम फिल्मों में काम किया है। लेकिन साल 2003 के दौरान अमेरिकी कारोबारी सोनू अहलूवालिया से शादी करने के बाद एक्ट्रेस विदेश में शिफ्ट हो गईं थीं। हालांकि ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और उन्होंने विलेन का किरदार निभा चुके नवाब शाह के साथ दूसरी शादी कर ली। बता दें कि पूजा बत्रा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।