संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
आज 22 मार्च को बिहार के 112 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार के गया जिले में शुक्रवार सुबह टावर चौक से गांधी मैदान तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था शशि शेखर द्वारा किया गया।अपर समाहर्ता ने ‘मैराथन फ़ॉर बिहार’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन फॉर बिहार,टावर चौक से रवाना होकर गांधी मैदान में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान मैराथन फॉर बिहार मे बड़ी संख्या मे आम जन के साथ साथ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया साथ ही विभिन्न सरकारी विद्यालयों के अध्यापक भी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए।
साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा जन जागरूकता हेतु मैराथन के साथ स्वीप गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिसमें डीपीओ आईसीडीएस, सीडीपीओ सहित सेविका/सहायिका भी शामिल हुई। गांधी मैदान में अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखते हुए संकल्प ले कि सभी प्रकार से गया जिला को पूरे बिहार में अव्वल रखे।
पूरे बिहार में संरचनाओं का विकास हो रहा है। साथ ही विभिन्न वार्डों में योजनाएं का निरंतर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार अपने ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं मोक्ष प्रदाता के रूप में जाना जाता है। इस राज्य ने सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक समन्वय स्थापित कर मानवता को प्रकाशित किया है।
बिहार को वीर शहीदों, बुद्धिजीवियों, किसानों, युवाओं ने अपने प्रेम और सद्भाव से सींचा है। यह ऐसी धरती है जो दिखाता है कि एक अकेला इंसान पहाड़ को काटकर सुगम रास्ता बना सकता है। अपर समाहर्ता ने जिलेवासियों से अपील किया कि लोकसभा चुनाव में अपने मतों का अधिक से अधिक प्रयोग करें।