संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

MATCH: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का इंतजार दोनों देशों के फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में जब भी कोई मैच होता है तो उसकी चर्चाएं काफी दिन पहले से शुरू हो जाती है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है।

भारत का पलड़ा रहा है भारी

MATCH: भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 6 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान की टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा अंदाज में हरा दिया था। लेकिन अगले साल भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फिर से पाकिस्तान को पटखनी देने का काम किया।

बारिश होने पर क्या होगा?

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अगर बारिश ने खलल डाला तो फिर ऐसे में क्या होगा? क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज मुकाबले के लिए आईसीसी की तरफ से कोई रिजर्व डे का ऐलान किया गया है।

आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में होने वाले इस मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे।

जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश का साया मंडराता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून को रेन फोरकास्ट नहीं है। उस दिन तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को इन दोनों ही देश के बीच होने वाला यह मुकाबला पूरे 20-20 ओवर का देखने को मिल सकता है।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ करे: https://namaskarbhaarat.com/congress-former-congress-president-gave-a-big-statement-on-the-exit-poll-wait-and-watch/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *